
एक मार्च को तीसरे दौर का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराएगा प्रशासन
पोलिंग स्टाफ का प्रशिक्षण जरूरी- अजय कुमार
गुरुग्राम, 25 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देश पर निकाय चुनाव मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित निकाय क्षेत्र में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चिह्नित स्थान पर कराया गया। गुरुग्राम नगर निगम के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ही छह स्थानों पर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, पोलिंग पार्टी वन और टू को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी व मास्टर ट्रेनर द्वारा उनके दायित्वों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पोलिंग स्टाफ को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी होना अति आवश्यक है। पोलिंग स्टाफ हर स्थिति से निपटने में सक्षम होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी पोलिंग पार्टियां हर एक नियम को बारीकी से समझें, दिए गए निर्देश पुस्तिका को गहनता से पढ़ें। प्री-पोल डे से लेकर क्लोजिंग पोल तक की पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार ही संपन्न करवाएं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव संपन्न कराना जिम्मेदारी का कार्य है। इसके लिए जरूरी है कि पोलिंग पार्टियां के सभी सदस्य आपस में एक-दूसरे से परिचित हों। इससे सफल मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने में काफी सहायता मिलेगी। साथ ही साथ सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रणाली से संबंधित पूरी प्रक्रिया समझने में कोई कमी न रह जाए। प्रशिक्षण त्रुटि मुक्त प्रक्रिया सुनिश्चित कराने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मतदान दिवस से पहले ही सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर जाकर व्यवस्था को अच्छी तरह से अपने स्तर पर जांच लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि की जानकारी संबंधित उच्च अधिकारी के संज्ञान में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग प्रक्रिया के दौरान ईवीएम खराब होने पर घबराएं नहीं, बल्कि संयम से काम लेते हुए संबंधित सेक्टर ऑफिसर को सूचित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरुग्राम नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने ईवीएम मॉक पोल प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मॉक पोल चुनाव को पारदर्शी बनाने की सबसे अहम कसौटी है। सभी पोलिंग स्टाफ चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार निर्धारित मानकों से मॉक पोल सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के दिन कोई भी पोलिंग स्टाफ अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय जिला मे चुनाव से महत्वपूर्ण कोई कार्य नहीं है। ऐसे में यह माना जाएगा कि गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारी आदतन काम करने के इच्छुक नहीं है। ऐसे में चुनाव के उपरांत निर्धारित नियमानुसार उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने पोलिंग पार्टियों से चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर सवाल जवाब करते हुए प्रशिक्षण को रुचिकर बनाया। मास्टर ट्रेनरों ने इस दौरान पोलिंग पार्टी को मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन का कार्य, वास्तविक मतदान के पूर्व का कार्य, वास्तविक मतदान की प्रक्रिया, सीलिंग प्रक्रिया की जानकारी समेत अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।