कपड़े से बंधे हुए थे दोनों पैर
पैरों में सूजन के चलते उड़ने में भी था असमर्थ
झज्जर के गांव सुरखपुर की घटना
Bilkul Sateek News
झज्जर, 1 मार्च। झज्जर के गांव बिरधाना में एक मोर पेड़ पर घायल अवस्था में उल्टा लटका मिला। उसके दोनों पैर कपड़े से बंधे हुए थे।
अलसुबह सैर पर निकले ग्रामीणों ने लटके मोर को देख उसको नीचे उतारा और उसकी जान बचाई। पक्षी के पैर खोलने के बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पक्षी को सौप दिया।