
दो हैंड ग्रेनेड के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
फरीदाबाद के पाली गांव से किया गिरफ्तार
गुजरात एटीएस व हरियाणा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
उप्र के फैजाबाद का निवासी है अब्दुल रहमान
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 मार्च। फरीदाबाद में कल देर शाम गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पाली गांव से एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद स्थित मिल्कीपुर निवासी 19 वर्षीय अब्दुल रहमान कल ही गुजरात से यहां पहुंचा था। गुजरात एटीएस गुजरात से ही उसका पीछा कर रही थी और गांव पाली पहुंचने पर पैदल चलते हुए दोनों राज्यों की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ा। हैंड ग्रेनेड के साथ युवक की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पाली गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब्दुल रहमान रविवार को ही गुजरात से किसी वाहन से आया था। संदिग्ध मानकर उसका गुजरात से ही एटीएस पीछा कर रही थी। गुजरात एटीएस की टीम ने पलवल एसटीएफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव पाली में अब्दुल रहमान को सड़क पर पैदल चलते समय पकड़ा। तलाशी में उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं। उसे वह गुजरात से फरीदाबाद लेकर पहुंचा था। वह किस मकसद से हैंड ग्रेनेड लेकर फरीदाबाद आया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
जानकारी मिलते ही गांव में मचा हड़कंप
गांव पाली में हैंड ग्रेनेड के साथ किसी के पकड़े जाने की जानकारी की बात आग की तरह फैल गई। सूचना पाते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए थे। सभी मौके पर भारी संख्या में पुलिस को देख दंग रह गए। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी, जो शाम से जमकर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से हैंड ग्रेनेड मिलने की जानकारी पाकर मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। हैंड ग्रेनेड के साथ संदिग्ध के पकड़े जाने की चर्चा शहर में खूब हो रही है। वायरल वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं पुलिस ने समय रहते आरोपी को दबोच लिया। नहीं तो कोई बड़ा आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता था। इधर स्थानीय पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
फिलहाल फरीदाबाद पुलिस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है और इस मामले में जानकारी देने के लिए कैमरे पर कुछ बताने से इनकार कर रही है।