
Image source : social media
Bilkul Sateek News
सोलन, 3 मार्च। माउंट टैलेंट इंडिया द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में आई.टी.आई. फ्रेशर युवाओं के लिए नेशनल अप्रेंटिसशप प्रोमोशन स्कीम (एन.ए.पी.एस.) के तहत 100 पद भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई., मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 4 व 5 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अधिकारी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99112-48232 पर संपर्क कर सकते हैं।