
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 11 मार्च। हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2020 से 2024 के बीच 1997 खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अपहरण, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, जबरन वसूली, लूट और डकैती जैसे अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है। इस दौरान एसटीएफ ने 542 मोस्ट वांटेड अपराधियों, 256 गैंगस्टर व गैंग सदस्यों समेत 1997 अराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कल एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि संगठित अपराध से निपटने के लिए गठित हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वर्ष 2020 से 2024 के बीच न केवल अपहरण, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, जबरन वसूली, लूट और डकैती जैसे अपराध करने वाले गिरोहों पर लगाम लगाई है, बल्कि जघन्य अपराध में शामिल 542 मोस्ट वांटेड अपराधियों, 256 गैंगस्टर/गैंग सदस्यों और 1199 अन्य अपराधियों समेत कुल 1997 आरोपियों को गिरफ्तार करके बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।
उन्होंने कहा कि एसटीएफ द्वारा राज्य भर में संगठित अपराध में शामिल विभिन्न गिरोहों और अपराधियों पर लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ ने 2020 में 325 अपराधियों को, 2021 में 227 को, 2022 में 388 को, 2023 में 421 को और 2024 में 636 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मोस्ट वांटेड अपराधियों और गैंगस्टरों को पकड़ने के साथ-साथ, एसटीएफ ने अपराधियों के कब्जे से 217 पिस्तौल, 7 रिवॉल्वर, 272 देसी कट्टे, 47 मैग्जीन और 2000 से अधिक कारतूस समेत बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।