
photo source: social media
Bilkul Sateek News
फतेहाबाद, 11 मार्च। फतेहाबाद में कल देररात लगभग डेढ़ बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियों कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास फतेहाबाद रोड भूना में हुआ। देररात करीब डेढ़ बजे नरेश (29) पुत्र सतपाल निवासी गांव डांगरा, विक्रम (30), कृष्ण (35) निवासी गांव अमानी, ईश्वर (30) निवासी जमालपुर, काला (35) गांव अंमानी, सुखविंद्र (28) निवासी गांव चन्दड कलां स्कॉर्पियो पर सिरसा से वापस टोहाना जा रहे थे।
रास्ते में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास फतेहाबाद रोड भूना के सामने कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। नरेश व कृष्ण की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार को सीएचसी भूना लाया गया। जहां से चारों को गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। सुखविंद्र की रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य तीन घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।