
शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग बाजी करने वालों पर सीपी सख्त
सिविल ड्रेस में पुलिस रखेगी नजर
सीपी बोले, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली
Bilkul Sateek News
झज्जर, 12 मार्च। होली व फाग के दिन शराब पीकर तेज वाहन चलाने वालों और हुड़दंग करने वालों पर इस बार झज्जर पुलिस की खास नजर रहेगी। पुलिस ने जहां मुख्य चौक चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की है, वहीं घनी आबादी वाली कॉलोनियों जहां झगड़ा होने की संभावना हो ऐसे स्थान कड़ी निगरानी में है।
झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि नाकाबंदी करके वाहन चालकों की एल्को मीटर से जांच करें और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
सिविल ड्रेस में महिला पुलिस रहेगी तैनात
सीपी बालन ने कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों से छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए चौक-चौराहों पर महिला पुलिस कर्मचारियों और सादे कपड़ों में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी थानों में पर्याप्त संख्या में आवश्यक सामान समेत पुलिस बल को रिजर्व रखा गया है।
शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं होली
सीपी बी सतीश बालन ने जिले की जनता से अपील की है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाएं ताकि रंग में भंग न पड़े।