
मालिक को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर गायब किए दो डॉगी
मालिक के शक पर पुलिस ने किया अरेस्ट, भेजा जेल
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 12 मार्च। झज्जर के गांव गुभाना स्थित एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर से सोमवार की रात दो डॉगी चोरी हो गए। जब डॉगी चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी गई तो इन दोनों डॉगी का ट्रेनर ही चोरी की इस वारदात का मास्टर माइंड निकला। अपनी मनगढ़ंत कहानी सुनाकर उसने ट्रेनिंग सेंटर के मालिक को बरगलाया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने ट्रेनर हरपाल को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया और उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया।
डॉग ट्रेनिंग सेंटर के मालिक द्वारका निवासी कर्नल प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते 10/11 मार्च की रात करीब 3.45 बजे ट्रेनर हरपाल को कुछ शोर सुनाई दिया, जब उसने उठकर देखा तो तीन चार संदिग्ध लोग दो डॉगी उठाकर गाड़ी में भाग गए। पुलिस जांच में पता चला कि डॉगी को ट्रेनिंग देने वाला हरपाल एक मनगढ़ंत कहानी बना रहा है। जांच में सामने आया कि दोनों डॉग को इसी ने चुराया है। पुलिस ने हरपाल की निशानदेही पर ही दोनों डॉगी को बरामद भी कर लिया। हरपाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।