
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 मार्च। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संत निरंकारी मंडल ने सेक्टर 31 और बसई रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए। सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक चले स्वास्थ्य जांच शिविर का लगभग 900 लोगों ने लाभ उठाया।
संत निरंकारी मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि सेवादल प्रार्थना करने के पश्चात सुबह से ही जांच करवाने वालों की कतार लगते ही सभी की जांच के सैंपल लेना शुरू कर दिया गया। सेक्टर 31 पर 231 और बसई पर 198 लोगों ने कंप्लीट बॉडी चैकअप के लिए रक्त के नमूने दिए। सैकड़ों अन्य ने आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य जांच करवाई। शुगर, बीपी, लिपिड प्रोफाइल आदि की निःशुल्क जांच का सेक्टर 31 सत्संग भवन पर 250 से अधिक और बसई रोड सत्संग भवन पर लगभग 200 व्यक्तियों ने लाभ उठाया।
इस चिकित्सा जांच शिविर में सभी का ब्लड शुगर, रक्तचाप (बी.पी.) की जांच और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लीपिड प्रोफाइल, शुगर, बीपी सहित अन्य आवश्यक जांचें निःशुल्क की गई। फुल बॉडी चेकअप टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल आदि लिए गए। निरंकारी सेवादल ने सभी के लिए जांच की उचित प्रबंध व्यवस्था की।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की दिव्य शिक्षाओं से प्रेरित होकर, संत निरंकारी मिशन सदैव समाज सेवा एवं लोक कल्याण के प्रति समर्पित रहा है। इसी सेवा भाव के अंतर्गत, संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर पर संत निरंकारी मंडल के कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर मनचंदा, केंद्रीय योजना एवं सलाहकार बोर्ड के कन्वीनर एसएल गर्ग, गुरुग्राम की संयोजक निर्मल मनचंदा, डॉक्टर और टीम समेत कई गणमान्य आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।