
क्रिकेट खेलने गए 11 साल के बच्चे का अपहरण
कर्ज को उतारने के लिए किया था अपहरण
मुंह दबाने पर बेहोश हो गया था बच्चा
पकड़ने जाने के डर से सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा
दुर्घटना का रूप देने के लिए मांगर इलाके में फेंकी लाश
पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को दबोचा
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 मार्च। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे को एक युवक अपने घर ले गया। वहां पर बच्चे की हत्या कर लाश को दुर्घटना का रूप देने के लिए मांगर इलाके में फेंक दिया गया। हत्या करने के बाद उन्होंने बच्चे के परिजनों से 5 लाख की फिरौती भी मांगी। पुलिस ने शिकायत मिलने के दो घंटे के भीतर ही इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे यह वही दोनों युवक है जिन्होंने सोमवार सुबह क्रिकेट खेलने गए विनय का अपहरण कर लिया था। कर्ज में डूबे इन युवकों ने शोर मचाने पर विनय का मुंह दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। शाम को इन्होंने पकड़े जाने के डर से विनय के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में विनय की मौत को दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश को मांगर इलाके में फेंक दिया। मंगलवार सुबह पुलिस को विनय की लाश मिली। दोनों ने विनय की लाश ठिकाने लगाने के बाद उसके परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग करते हुए विनय को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। तब तक परिजन पुलिस को विनय की गुमशुदगी की सूचना दे चुके थे। फिरौती की धमकी मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने विनय को पूरी रात खोजा, परंतु वह कहीं नहीं मिला। जिसके बाद पिता ने सुबह 9.30 बजे पुलिस को विनय की गुमशुदगी की शिकायत दी। इसके बाद पिता के पास एक कॉल आई जिसमें विनय की सलामती के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इसके कुछ देर बाद पिता के पास पुलिस का फोन आया कि एक बच्चे की लाश फरीदाबाद के बीके अस्पताल में पहचान के लिए रखी गई है जिसके बाद पिता ने वहां पहुंचकर विनय को पहचान लिया।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि विनय पिता ने पुलिस को सुबह लगभग 9.30 बजे शिकायत दी थी। इसके कुछ देर बाद भी उसके पास फिरौती के लिए फोन आया लेकिन तब तक अपहरणकर्ता विनय की हत्या कर उसकी लाश को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए बोरी में भरकर मांगर इलाके में फेंक कर फरार हो चुके थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आई और महज 2 घंटे में ही दोनों आरोपियों को एसजीएम नगर इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अजीत सिंह और शाहबाद के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके ऊपर कर्ज था इसी के चलते उन्होंने विनय का अपहरण कर अपने पास रखा था। विनय के शोर मचाने पर उन्होंने उसका मुंह दबा दिया था। जिससे विनय बेहोश हो गया और फिर शाम को उन्होंने पकड़े जाने के डर से विनय के सिर में वजनदार चीज मारकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उन्होंने दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश का मांगर इलाके में फेंक दिया।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि दोनों युवकों ने बच्चे का अपहरण स्कूटी से किया था। अपहरण करने में दोनों साथ थे।