file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 8 दिसंबर। हरियाणा कैबिनेट की आज यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में एग्रो मॉल रोहतक के अलॉटीज को राहत के लिए अपील से जुड़े प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई। कैबिनेट ने एग्रो मॉल रोहतक के अलॉटीज के मामलों को एग्रो मॉल पंचकूला की तर्ज पर हल करने का फैसला किया है।
एग्रो-मॉल रोहतक को HSAMB ने सेक्टर-14 रोहतक में लगभग 38 कनाल और 15 मरला के प्लॉट पर विकसित किया था। इसमें 282 दुकानें हैं। जिनमें से 78 अलॉट हो चुकी हैं।
जो अलॉटीज अलॉट की गई साइट को अपने पास नहीं रखना चाहते, उन्हें जमा की गई रकम, जमा करने की तारीख से पेमेंट तक 7 परसेंट सालाना ब्याज के साथ वापस की जाएगी। जो अलॉटी दुकानें रखना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड की पिछली स्कीम यानी विवादों का समाधान-II के तहत बकाया रकम जमा करने की अनुमति होगी।अन्यथा दुकान नियमों के हिसाब से पुन: रिज्यूम कर ली जाएगी।



