file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 8 दिसंबर। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नवगठित राज्य लेखा निदेशालय हरियाणा के ग्रुप ‘ए ’, ‘बी ’ और ‘सी ’ पदों के लिए मसौदा सेवा नियमों को मंजूरी प्रदान की गई।
राज्य लेखा निदेशालय हरियाणा में विभिन्न स्तरों पर कुल 535 पद स्वीकृत हैं, जिनमें ग्रुप ‘ए’ के 4 पद, ग्रुप ‘बी ’ के 107 पद, ग्रुप ‘सी ’ के 395 पद और ग्रुप ‘डी ’ के 29 पद शामिल हैं।
इन सेवा नियमों को बनाना आवश्यक था ताकि ग्रुप ‘ए ’ और ‘बी ’ के पदों पर नियुक्ति हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से तथा ग्रुप ‘सी’ के पदों पर नियुक्ति हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जा सके।



