

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतक की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक के रूप में की है। दीपक की दिल्ली के कुतुबगढ़ में ‘मामा-भांजा गारमेंट्स’ नाम से एक दुकान है। वह मंगलवार को रोहतक से दिल्ली के रोहिणी जा रहा था जब उसकी कार में आग लगी। पुलिस के अनुसार, कार टाटा अल्ट्रोज मॉडल की थी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे के समय दीपक कार में अकेला था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में अचानक आग लगी और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार जल्द ही धू-धूकर जलने लगी। धुएं का गुबार आसमान को छू रहा था और आसपास का इलाका धुएं से भर गया। इससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। हाईवे पर वाहनों के रुकने से जाम की स्थिति बन गई।