
सोहना के अंबेडकर चौक पर तेज रफ्तार का कहर
तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी इको में मारी टक्कर
जबरदस्त टक्कर से इको दूर जा रही बाइक पर गिरी
बाइक सवार की मौत, 7 अन्य घायल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मार्च। गुरुग्राम के सोहना में तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरी इको को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों से भरी इको दूर जा रही बाइक पर जा गिरी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। हादसे में पिकअप, इको और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोहना के अंबेडकर चौक पर हुआ। गुरुग्राम के गांधीनगर निवासी 50 वर्षीय इमरान मेवात गांव साकरश से गुरुग्राम जा रहा था। इमरान लाल पैथोलॉजी लैब में काफी समय से कार्यरत था।
परिजनों ने बताया कि इमरान के पिता की तीन माह पहले ही मौत हो गई थी। वह अपनी मां से मिलने के लिए साकरश गया था। जहां से वह सुबह गुरुग्राम जा रहा था। जब वह सोहना के अंबेडकर चौक पर पहुंचा तो पलवल की तरफ से एक तेज गति से पिकअप आ रही थी। वहीं, गुरुग्राम की तरफ से एक इको सवारियों को लेकर मेवात की तरफ जा रही थी। इस दौरान पिकअप ने सीधी टक्कर इको में मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी इको साइड में जा रहे बाइक पर जा गिरी। बाइक सवार इमरान इको के नीचे दब गया। जिस कारण इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में पीलीभीत निवासी महेंद्र पाल, संजीव कुमार, शिवराज सुभाष, दिनेश, छत्रपाल और हरद्वारी शामिल हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वाहन चालक फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। घायलों को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।