
Bikul Sateek News
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। गुरुग्राम में आज सुबह एक डंपर ने मिनी स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे के वक्त बस में दोनों बच्चे, चालक और बस सहायिका थी। हादसे में चारों गंभी रूप से घायल हो गए। चारों को निजी अस्पताल ले जाया गया। स्कूल बस चालक की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
हादसा ट्यूलिप चौक से टीकली गांव की तरफ जाने वाले रोड पर हुआ। सोहना रोड स्थित रेयान स्कूल की बस बच्चों को लाने के लिए निकली थी। वाटिका चौक से एसपीआर और ट्यूलिप चौक होते हुए नूरपुर और बादशाहपुर से बस का रूट है। चालक सीताराम ने ट्यूलिप चौक के पास से दो बच्चों को बस में बैठाया। वहां से वह टीकली गांव की तरफ जाने वाले रोड पर जा रहा था। नूरपुर और बादशाहपुर में छात्र बस का इंतजार कर रहे थे।
नूरपुर मोड़ के पास जैसे ही स्कूल बस पहुंची तो पलड़ा गांव की तरफ से आ रहे एक डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर स्कूल बस के पिछले पहियों के पास लगी। टक्कर लगने के बाद बस पलट गई। उस समय बस में केवल दो ही बच्चे सवार थे। इसके अलावा चालक सीताराम और बस सहायिका भी मौजूद थे।
स्कूल प्रबंधन को जब जानकारी मिली तो ट्रांसपोर्ट इंचार्ज व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गया। वहीं, चालक मौके पर डंपर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।