
Bilkul Sateek News
पानीपत, 9 मई। पानीपत जिले के बापौली स्थित अनाज के गोदाम में फायर सिलेंडर की पिन अचानक निकलने से एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पानीपत के सामान्य अस्पताल में शव का आज पोस्टमार्टम होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम की सफाई के दौरान युवक सिलेंडर को उठाकर दूसरी तरफ रख रहा था। परिजनों का आरोप ठेकेदार ने सिलेंडर उठाने को कहा था। सिलेंडर की पिन निकलकर युवक के गले पर लगी। जिससे पूरा गला फट गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, परंतु उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय सुजल निवासी डोडपुर गांव के रूप में हुई है। सुजल 2 दिन से दिहाड़ी मजूदरी पर गोदाम में जा रहा था। वहीं, राकेश ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने सिलेंडर नहीं मंगवाया, सुजल खुद ही सिलेंडर से छेड़छाड़ कर रहा था। राकेश ने कहा कि सफाई के लिए 500 रुपये मजदूरी दी जाती है।