
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम पुलिस ने डिजिटल बंधक बनाकर लाखों की ठगी करने के मामले में दिल्ली के एक वकील को गिरफ्तार किया है। आरोपी वकील को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक व्यक्ति ने 23 मई को लिखित शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया कि उसे किसी ने पुलिस अधिकारी बनकर व्हाट्सअप कॉल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट करके लाखों रुपये ठग लिए।
थाना साइबर अपराध दक्षिण प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में 1 आरोपी को कल ग्रेटर-नोएडा (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार। आरोपी की पहचान आनंद कुमार शुक्ला (उम्र 35 साल) निवासी सेक्टर 10 ग्रेटर नोएडा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आनंद कुमार शुक्ला (खाताधारक) पेशे से वकील है और मुख्य रूप से दिल्ली में वकालत करता है। इस मामले में ठगी गई राशि में से 18 लाख रुपये आनंद के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। आरोपी ने अपना बैंक खाता अपने एक अन्य साथी को बेचा हुआ था, जिसके बदले उसके बैंक में ट्रांसफर हुई राशि का 3 प्रतिशत हिस्सा मिलना था। आनंद अपने अन्य साथी आरोपी से 50 हजार रुपये प्राप्त भी कर चुका था।
पुलिस द्वारा आनंद को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है, पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए अभियोग में आगामी कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच जारी है।