Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जून। पुलिस थाना उद्योग विहार पुलिस को आज एक सूचना शंकर चौक के पास एक्सिडेंट होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक क्रेटा गाड़ी एक्सिडेंट हुई खड़ी मिली, जिसने एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मारी थी और क्रेटा गाड़ी के चालक को ईवीआर-302 की पुलिस ने पकड़ा हुआ था और घायलों को ईलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था।
आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस नारायण अस्पताल पहुंची, जहां पर पता चला कि 3 घायलों को यहां से रेफर किया जा चुका हैं और 1 घायल की स्थिति नाजुक है और 1 घायल को फिट फॉर स्टेटमेंट तहरीर किया। घायल रणजीत पुत्र सतीशचंद निवासी गांव अलीपुर जिला फर्रुखनगर उत्तर-प्रदेश ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बतलाया कि वह कापसहेड़ा बॉर्डर से शंकर चौक जाने के लिए एक ई-रिक्शा में बैठा था और उस ई-रिक्शे में 3 सवारी और बैठी हुई थी। जब ई-रिक्शा साइबर पार्क के सामने पहुंचा तो एक क्रेटा चालक ने गफलत व लापरवाही में कार चलाते हुए ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस इस मामले में क्रेटा गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान आयुष निवासी नजदीक शिव मंदिर भटिंडा जम्मू के रूप में हुई। इस मामले में ई-रिक्शा चालक समेत 5 लोगों घायल हुए। जिसमें 1 व्यक्ति की नारायण अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी हैं और अन्य 4 उपचाराधीन है। पुलिस ने क्रेटा कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।



