
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जुलाई। गुरुग्राम में आज दोपहर करीब डेढ़ बजे एक गाड़ी असंतुलित होकर मुंबई एक्सप्रेस-वे के पुल से नीचे गिर गई। गिरने के तुरंत बाद गाड़ी में भीषण आग लगी गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से चालक और क्लीनर को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोहना से दो तीन किलोमीटर पहले धुनेला गांव के पास मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरी एक गाड़ी पुल से नीचे उतरते वक्त अचानक अपना संतुलन खो बैठी और पुल के नीचे गिर गई। नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से चालक और क्लीनर को बाहर निकाला। मौके पर तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। हादसा स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी बिखरा हुआ नजर आया।