
image source: social media
Bilkul Sateek News
गन्नौर, 3 अगस्त। गन्नौर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक सक्षम पानीपत का रहने वाला था। सक्षम अपनी कार से किसी काम से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह जीटी रोड पर चौखी ढाणी के पास पहुंचा तो उसकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में सक्षम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ने का कारण यह हादसा हुआ।
सक्षम 12वीं कक्षा का छात्र था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। सक्षम शनिवार की अल सुबह अपने घर से कार लेकर दिल्ली के लिए निकला था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि सक्षम घर से कार लेकर कब निकला।