
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने गफलत, लापरवाही व तेजगति से गाड़ी चलाकर 1 वर्षीय बच्चे का टक्कर मारने और एक्सिडेंट में लगी चोटों के कारण बच्चे की मृत्यु के मामले में आरोपी गाड़ी चालक गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हादसे में प्रयोग एक कार भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खेड़की दौला को बुधवार रात को एक सूचना गांव भंगरौला में 1 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी मिली।
सूचना पाकर पुलिस सरकारी अस्पताल सेक्टर-10 पहुंची, जहां से मृत बच्चे का डेड रक्का प्राप्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी गुरुग्राम भिजवाया। अस्पताल में मौजूद मृतक बच्चे आबीष के पिता ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह बुधवार को गांव भंगरौला पीएचसी के पास खड़ा था और उसका लड़का आबीष पीएचसी के गेट के पास खेल रहा था। तभी एक कार ब्लैक रंग की थार चालक कार को गफलत, लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए पीएचसी के अंदर आया और आबिस के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। उसने जब भागकर देखा तो इसके बेटे की मृत्यु हो चुकी थी और सिर कुचला हुआ था। भीड़ को देखते गाड़ी का चालक वहां से भाग गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गौरव (उम्र 22 वर्ष शिक्षा डिप्लोमा डी-फार्मेसी) निवासी गांव शिकोहपुर, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला गौरव गांव भंगरौला की पीएचसी की तरफ गाड़ी को तेजगति से चला कर ला रहा था। इसको पीएचसी के अंदर बच्चा दिखाई नहीं दिया और इसकी गाड़ी उस पर चढ़ गई। भीड़ को आता देख यह वहां से भाग गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।