
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने बृहस्पतिवार को पुलिस स्टेशन बादशाहपुर के अधिकार क्षेत्र में 2 अनधिकृत कॉलोनियों में सफलतापूर्वक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
टीम ने जहां दरबारीपुर गांव में 3.5 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 5 डीपीसी, 3 चारदीवारी, 1 निर्माणाधीन ढांचा, पूरा सीवर नेटवर्क और पूरे डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।
वहीं, फाजिलपुर झाड़सा गांव में 4.5 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 3 डीपीसी और मिट्टी की सड़क के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।