टॉस्क बेस्ड वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की गई ठगी
गुरुग्राम, 24 फरवरी। जालसाजों ने ऐसा जाल फेंका कि एक महिला उनके झांसे आ गई और पति व भाई के भी बैंक खाते में लाखों रुपये निवेश कर दिए। टॉस्क बेस्ड वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से 9,77,985 रुपये की ठग लिए गए। मामला साइबर अपराध थाना पूर्व क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुशांतलोक निवासी दीक्षिका मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जनवरी को उनके व्हाट्सएप पर टास्क बेस्ड वर्क फ्रॉम होम फोनजी योजना का मैसेज आया था। दीक्षिका मलिक की सहमति के बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। टेलीग्राम ग्रुप चलाने वाले जालसाज ने टॉस्क बेस्ड नौकरी के लिए दीक्षिका को प्रशिक्षित किया। दीक्षिका को कुछ टॉस्क दिए गए और पूरा करने पर उन्हें रुपये कमाने का प्रलोभन भी दिया गया। टेलीग्राम ग्रुप में काफी लोग कमाए हुए रुपयों के स्क्रीन शॉट भी शेयर कर रहे थे। ऐसे में दीक्षिका को भी ज्यादा रुपये कमाने के बारे में बताया गया और उनसे शुरुआत में 3,73,818 रुपये निवेश कराए गए। इसके बाद जालसाजों ने दीक्षिका का ब्रेन वॉश करते हुए उन्हें भारी रिटर्न दिए जाने का वादा किया और उनसे कई बार में कुल 9,77,985 रुपये निवेश करवाए। दीक्षिका मलिक ने यह रकम पति और भाई के बैंक खाता से जमा कराई थी। जब दीक्षिका मलिक ने निवेश की गई राशि निकालने की बात की तो जालसाजों ने और रुपये जमा कराने को कहा। इसके बाद दीक्षिका मलिक को समझ में आ गया कि जालसाजों ने उसके साथ ठगी की है।