Bilkul Sateek News
नूंह, 29 जनवरी। नूंह जिले के पिनंगवा कस्बे में 27 नवंबर को हुई करोड़ों रुपये की सोने-चांदी के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने लगातार तीसरी बड़ी कामयाबी हासिल की है । इस वारदात से जुड़े तीसरे आरोपी आर्य सिंह उर्फ भारत को नूंह पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।
बता दें कि पिछले साल 27 नवंबर को नूंह जिले के पिनंगवा कस्बे में एक ज्वेलर्स की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करोड़ों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। जिस पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर मामले की गहन छानबीन की। शुरुआत में ही छह अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कड़ी पूछताछ के दौरान तीसरे आरोपी का नाम और ठिकाना सामने आया। पूछताछ से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर नजर रखी। जांच में पता चला कि आरोपी चोरी करने के बाद फरार होकर तमिलनाडु में छिपा हुआ था। पुलिस की एक विशेष टीम तमिलनाडु पहुंची और वहां से आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
गिरफ्तार तीसरे आरोपी की पहचान आर्य सिंह उर्फ भारत पुत्र बीरेंद्र के रूप में हुई है। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के धनपुरा थाना कादर चौक पोस्ट ऑफिस ककराला का निवासी है। चोरी के समय वह जयपुर के गोविंद विहार चंपापुर कालवाड़ रोड थाना कालवाड़ में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार पहले गिरफ्तार दो आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह सफलता मिली है। अब तीसरे आरोपी से पूछताछ कर वारदात के अन्य साथियों, चोरी किए गए आभूषणों की बरामदगी और मामले के बाकी पहलुओं का खुलासा करने की कोशिश की जा रही है। नूंह पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हो जाएगा। इस मामले में पुलिस अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कस रही है और इस बड़ी चोरी के मामले को तेजी से सुलझाने में जुटी हुई है।



