
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर के हयातपुर गांव में शराब ठेकेदार की हत्या करने के मामले में मुख्य शूटर को कुछ घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। शराब ठेकेदार की हत्या कल शाम दो लोगों ने की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस चौकी सेक्टर-93 को एक सूचना जोतराम चौक हयातपुर सेक्टर-93 में दिनेश यादव के ऑफिस में गोली चलने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर पता चला कि तीन लोगों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल को सुरक्षित करके अस्पताल पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि बलजीत निवासी हयातपुर, रविंद्र निवासी उत्तर-प्रदेश वर्तमान निवासी हयातपुर व राम कौशिक निवासी हयातपुर को गोली लगी है। इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीन-ऑफ-क्राइम की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गोली लगने से घालय हुए बलजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
घटनास्थल पर बलजीत के भतीजे दिनेश ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उन्होंने झज्जर में शराब के काफी ठेके लिए हुए हैं। इससे पहले एक विपक्षी पक्ष जिसमें ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया, नरेश सेठी ठेके लेते आए थे। हमारे द्वारा ठेके लेने पर वे लोग हमसे रंजिश रखने लगे। मंगलवार को वह, उसका चाचा बलजीत व उसके अन्य साथी जोतराम चौक हयातपुर सेक्टर-93 में अपने ऑफिस में थे। चाचा बलजीत बेड पर लेटे हुए थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके ऑफिस में आए और दिनेश के बारे में पूछने लगे तो उसके साथी ने बताया कि दिनेश सो रहा है और दूसरे ऑफिस में जाने को कहा। इसके बाद वे व्यक्ति ऑफिस से बाहर गए तथा वापस से उनके ऑफिस में आए तथा एक व्यक्ति ने उसके चाचा बलजीत को गोली मारी तथा दूसरे व्यक्ति ने उसके साथी रविंद्र को गोली मारी। जब वे व्यक्ति भागने लगे तो उसके साथी राम ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो उन व्यक्तियों ने राम के भी पैर पर गोली चला दी और बाइक पर सवार होकर चले गए। ठेके लेने पर उनके विपक्षी व्यक्तियों द्वारा रंजिश रखते हुए गोली मारकर उसके चाचा की हत्या कर दी गई। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में मामलीा दर्ज किया गया है।
अपराध शाखा मानेसर के प्रभारी उप-निरीक्षक ललित कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गांव नजफगढ़ के नजदीक से पकड़ा है। आरोपी की पहचान टेकचंद उर्फ मोहित निवासी खेड़ा खुरामपुर गुरुग्राम के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि टेकचंद ने गोली चलाई थी। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।