
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मार्च। गुरुग्राम में फर्जी टैक्स की रसीदें तैयार करने, रखने व टैक्सी चालकों को बेचने के मामले में दूसरा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और आरटीए कार्यालय गुरुग्राम की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए डीएलएफ फेज-4 में किराए के कमरे में छापेमारी की। कमरे से विभिन्न राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग की टैक्स की फर्जी रसीद, यात्री कर की रसीद, टोल टैक्स की पर्चियां, एयरपोर्ट पार्किंग की फर्जी रसीदों समेत 1 आरोपी को पकड़ा था। आरोपी के पहचान की पीयूष श्रीवास्तव निवासी मुहुवारी प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई थी।
थाना सुशांत लोक में मामले दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाना सुशांत लोक पुलिस ने 18 मार्च को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राकेश यादव निवासी रामगढ़, प्रतापगढ़ प्रयागराज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि राकेश यादव टैक्सी चालकों से पैसे लेकर फर्जी रसीद देता था।