
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी दिल्ली से स्मैक खरीदकर लाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23/24 मार्च को थाना खेडकी दौला पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर नजदीक ओल्ड ग्रामीण बैंक गांव नखडौला से 1 व्यक्ति को अवैध स्मैक समेत पकड़ज्ञ। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ बिन्नु निवासी नखडौला के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से 13.62 ग्राम स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विनोद यह स्मैक दिल्ली से 20 हजार रुपये में खरीदकर लाया था। विनोद खुद भी नशा करता है और मुनाफा कमाने के लिए अन्य लोगों को भी स्मैक बेचता है। विनोद को पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।