
चिरंजीवी हॉस्पिटल रोड का मामला
मुकेश शर्मा के रवैये से नाराज
कहा- नहीं करेंगे चार साल तक के लिए भाजपा संगठन के लिए काम
विधायक कार्यालय में मुकेश शर्मा ने किया था अपमान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 मार्च। सामाजिक कार्यकर्ता अमित हिंदू ने स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा पर अपनी मेहनत का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि मुकेश शर्मा ने अपने कार्यालय में उनका अपमान किया था। उन्होंने घोषणा की है कि वे अब चार साल तक के लिए भाजपा संगठन के लिए कार्य नहीं करेंगे।
मालूम हो कि कल न्यू कॉलोनी स्थित चिरंजीवी हॉस्पिटल की सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। सड़क कई सालों से टूटी पड़ी थी। जिसका सारा क्रेडिट स्थानीय भाजपा विधायक मुकेश शर्मा ले रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें इस सड़क के निर्माण का सारा क्रेडिट उन्हें दिया जा रहा है।
सड़क निर्माण के लिए मुकेश शर्मा के क्रेडिट लेने से आहत अमित हिंदू का कहना है कि इस सड़क को ठीक करवाने के लिए मैं अपनी तरफ से लगातार प्रयास कर रहा था। लोकसभा चुनाव से पहले मुझे कहा गया था कि अभी चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, उसके बाद इस सड़क का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भी मैंने सड़क को ठीक करवाने के लिए अपने प्रयास जारी रखे। उन्हांेने कहा कि थकहार करके मैंने इसकी लिखित शिकायत 13 दिसंबर 2024 को उपायुक्त कार्यालय में की थी। जिसके बाद सड़क निर्माण को लेकर सीएम हाउस में भी चर्चा हुई थी। जिसके बाद सड़क के लिए अनुमानित राशि पास की गई थी। जिसके बाद कल एमसीजी एक्सईएन संजीव ने चिरंजीव हॉस्पिटल की सड़क का निर्माण करवाया।
अमित हिंदू ने आरोप लगाया कि इसी सड़क के निर्माण के लिए उपायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत करने से कुछ दिन पहले जब वे विधायक कार्यालय गए थे, तब मुकेश शर्मा चिरंजीव हॉस्पिटल सड़क को लेकर उसपर बरस उठे थे और आरोप लगाया था कि तुमने भाजपा संगठन के लिए कुछ नहीं किया है। जबकि मैं पहली बार मुकेश शर्मा से मिल रहा था। अमित हिंदू ने आरोप लगाया कि विधायक कार्यालय में पूरी तरह से गुटबाजी व्याप्त है और वे किसी अन्य का क्रेडिट ले रहे हैं। सड़क निर्माण के पीछे एमसीजी और उनकी मेहनत थी। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में व्याप्त गुटबाजी और मुकेश शर्मा के व्यवहार से आहत हैं, इसलिए वह खुद अपने आप को चार साल के लिए भाजपा संगठन के काम से अलग कर रहे हैं।