
file photo source: social media
13 हजार रुपये नगद बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी का ट्रांसफार्मर तेल खरीदने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से 13 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना पटौदी में 20 फरवरी को लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने कहा कि गांव दरापुर में इसके खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से किसी ने तेल चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। थाना पटौदी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस मामले में अपराध शाखा फर्रुखनगर ने 28 मार्च को 1 आरोपी को 28 मार्च को खुशखेड़ा से पकड़ा।
आरोपी की पहचान जयप्रकाश निवासी आरएचबी कॉलोनी सेक्टर-4 भिवाड़ी जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। जयप्रकाश ने चोरी के इस तेल को खरीदा था। पुलिस पूछताछ में जयप्रकाश ने थाना बिलासपुर क्षेत्र से ट्रांसफार्मर से चोरी हुए तेल को खरीदने का भी खुलासा किया है।