
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना पालम विहार में 26 मार्च को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया था कि 26 मार्च को वह सेक्टर-23ए मोड़ से धर्म कॉलोनी की तरफ जा रही थी, तभी वहां पर कुछ लोगों ने उससे मंदिर का रास्ता पूछा, तो उसने कहा कि उसको मंदिर का रास्ता नहीं पता। इसके बाद उन लोगों ने उसके सामने एक कागज जलाकर इसको बातों में फंसा कर कानों में पहने हुए कुंडल उतार लिए और लेकर चले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और 5 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को 28 मार्च को सेक्टर-12 स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन खान निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12, संजय खान उर्फ अटल निवासी लदिया पुर झुग्गी झोपड़ी जिला फरीदाबाद वर्तमान निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12, हिजारत खान निवासी विजय नगर चांद मारी झुग्गी झोपड़ी गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12, कुलदीप उर्फ मोहम्मद कादिर निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12 और बगावत अली उर्फ भग्गू निवासी कलंदर कालोनी भलसवा डेरी दुर्गा चौक जहांगीरपुरी दिल्ली (झुग्गी झोपड़ी) वर्तमान निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर-12 के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता लगा कि आरोपी महिलाओं को बातों में उलझाकर उनके आभूषण लेकर भाग जाते थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि हिजारत पर धोखाधड़ी करके चोरी करने और मारपीट करने के संबंध में 2 मामले उत्तर-प्रदेश में दर्ज हैं।