
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गोहाना, 3 अप्रैल। गोहाना जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के गांव भैसवान खुर्द में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घरेलू विवाद के चलते साहिल पुत्र सुभाष ने अपनी पत्नी निशा (22 वर्ष) की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी। दोनों का दो महीने का एक बच्चा भी है, जो अब मां के साये से वंचित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण यह घटना घटी है। झगड़े के दौरान साहिल ने गुस्से में आकर चाकू से निशा की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों व गवाहों के बयान दर्ज कर हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।