
ई-मेल पर धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप
झूठी निकली बम से उड़ाने की धमकी
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 अप्रैल। फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मेल से इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि उस मेल में धमकी के साथ-साथ अल्लाह हो अकबर भी लिखा हुआ था। डिप्टी कमिश्नर विक्रम यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और बम स्कायड के दस्ते ने पूरे परिसर की गहनता से जांच की, लेकिन यह सूचना झूठी निकली जिसके चलते काफी समय तक कामकाज ठप रहा।
वहीं, डिप्टी कमिश्नर विक्रम यादव ने कहा कि जिसने भी लघु सचिवालय को उड़ाने की धमकी भरी मेल भेजी है उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में सभी कमरों की जांच करवाई गई है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है उससे लगता है कि यह मेल झूठी है। मेल के मामले में साइबर टीम काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।