
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस से दिहाड़ी को लेकर हुए विवाद में मजदूर की पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को पुलिस चौकी पटौदी रोड़ को एक सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि लड़ाई-झगड़े में लगी चोटों के कारण अस्पताल में दाखिल अमित निवासी गांव कोलाना जिला रेवाड़ी उम्र-29 वर्ष की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर अमित के भाई ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसका भाई अमित मजदूरी करता था। 31 मार्च को भूतेश्वर मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति मजदूर लेने के लिए आया। जिससे अमित ने काम के बदले ₹700 मांगे। उस व्यक्ति ने ₹500 देने की बात कही। इसी दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया। उसके बाद उस व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर अमित तथा समीर (एक अन्य मजदूर) के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में लगी चोटों के कारण अमित की मृत्यु हो गई। इस शिकायत पर थाना शिवाजी नगर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस इस मामले में आरोपी को आज बसई फ्लाईओवर के नजदीक से काबू किया। आरोपी की पहचान विकास (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव निवासी पांडू पिंडारा जिला जींद के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि विकास पर हत्या करने, लड़ाई-झगड़ा करने के संबंध में भी मामला दर्ज है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए विकास को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान विकास से अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।