
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए एक अनूठी पहल की है। गुरुग्राम पुलिस ‘साथ‘ के माध्यम से परिवार की तरह बुजुर्गों का ख्याल रखेगी। गुरुग्राम पुलिस ने इस उद्देश्य के साथ ‘साथ‘ (सीनियर असिस्टेंस एंड टाईमली हेल्प) की शुरुआत की है।
जिले के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने इस अनूठी पहल (साथ) का शुभारंभ आज सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 किया। इस पहल के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक को गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट https://gurgaon.haryanapolice.gov.in पर लॉगिन करके आधारभूत व बेसिक विवरण भरना होगा तथा जो वरिष्ठ नागरिक गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है, वो सीनियर सिटीजन के हेल्पलाइन नंबर 0124-2221559 पर कॉल करके अपना विवरण दर्ज कर सकता है। सीनियर सिटीजन के हेल्पलाइन पर फोन कॉल करने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा कॉल करने वाले सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इन माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल को संबंधित थाना प्रभारी जांच करेंगे तथा वरिष्ठ नागरिक से मुलाकात व भेंट करेंगे। वरिष्ठ नागरिक जिस स्थान पर रह रहा है वहां का बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक का केयरटेकर होगा तथा वह हर 10 दिन में वरिष्ठ नागरिक के पास जाकर मिलेगा तथा वरिष्ठ नागरिक को किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान करेगा या संबंधित अधिकारी के पास जानकारी पहुंचाकर उसका समाधान करवाएगा।
इसके अतिरिक्त बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक के मोबाइल में अपने मोबाइल नंबर और इमरजेंसी नंबर भी सेव करवाएगा जिससे कि किसी भी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक को तुंरत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक से मिलने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगा तथा वरिष्ठ नागरिक के चालक, नौकर इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी सुनिश्चित करेगा तथा वरिष्ठ नागरिक के ड्राइवर व मेड इत्यादि का डाटा व विवरण भी तैयार करेगा।
बीट इंचार्ज प्रचलन में चल रहे अपराधों, धोखाधड़ी, ठगी, साइबर अपराधों के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों को समय-समय पर जागरूक करेगा। इसके अतिरिक्त बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक को मेडिकल इमरजेंसी या कोई भी अन्य इमरजेंसी में सहायता उपलब्ध करवाएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने ‘साथ‘ पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 70 वर्ष से ऊपर की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट पर लॉगिन करके या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना विवरण भरना होगा। उसके बाद वरिष्ठ नागरिक के क्षेत्र का बीट इंचार्ज (गुरुग्राम पुलिस कर्मचारी) वरिष्ठ नागरिक से संपर्क करके समय समय पर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करेगा तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति या अन्य सहायता वरिष्ठ नागरिक को प्रदान करेगा।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल ने वरिष्ठ नागरिकों को गुरुग्राम पुलिस की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना विवरण भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। इस पहल के क्रियान्वयन का कार्य करण गोयल की देखरेख में किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त साईबर अपराध प्रियांशु दीवान ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रचलन में चल रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया और साइबर अपराधों के प्रकार, साइबर अपराधों से बचने के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में विकास अरोड़ा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में गुरुग्राम के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी समेत वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।