
चावल कारोबारी से फिरौती की मांग करने आए थे बदमाश
Bilkul Sateek News
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल। कुरुक्षेत्र में आज तड़के बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि दोनों बदमाश किसी गैंग से जुड़े हुए हैं और वे एक चावल कारोबारी से फिरौती मांगने आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुठभेड़ शाहाबाद क्षेत्र के गांव शरीफगढ़ के पास हुई। पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-वन की टीम ने मौके पर पहुंचकर इन बदमाशों की घेराबंदी की थी। जिसके बाद दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल दोनों बदमाशों को तुरंत शाहाबाद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें गंभीर रूप में कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल (एलएनजेपी) भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों बदमाश किसी गैंग से जुड़े हुए हैं और चावल के एक कारोबारी से फिरौती की मांग करने आए थे। दोनों में से एक पंजाब के पटियाला का और दूसरा कुरुक्षेत्र के गांव किर मिच का बताया जा रहा है।
मालूम हो कि शाहाबाद के एक आईलेट्स सेंटर पर भी कल बदमाशों ने गोलियां चलाई थीं और फिरौती की मांग की थी। पुलिस अब इन दोनों घटनाओं में संबंध का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।