
file photo source : social media
दुकानदार ने लगाया कैमरा, रिश्वत लेते हुए कैद हुए पुलिसकर्मी
आयुक्त ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
चारों को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेजा
छोटे-से दुकानकार ने दिखाया दूसरों को रास्ता
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। पुलिसकर्मियों के बार-बार रिश्वत मांगने से परेशान एक छोटे से दुकानदार ने ऐसा काम किया कि वह दूसरे पीड़ितों को भी रास्ता दिखा गया। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया। सेक्टर 17-18 में तैनात एक एएसआइ, हेड कांस्टेबल, ईआरवी पर तैनात सिपाही और एसपीओ शामिल को पूछताछ के बाद भोंडसी जेल भेज दिया गया। चारों के खिलाफ सेक्टर 18 थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसीपी उद्योग विहार को सौंपी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 18 में क्यू बिल्डिंग के पास एक अस्थाई झोपड़ी में रहने वाले दुकानदार से चार पुलिसकर्मी जबरन हफ्ता वसूली कर रहे थे। वह अपनी झोपड़ी के बाहर चाय-पराठे बेचता है। चार पुलिसकर्मी काफी समय से उसे दुकान बंद कराने की धमकी देकर जबरन हफ्ता वसूली कर रहे थे।
मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के बथिया गांव निवासी गुलाब सिंह साहू ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर 18 में चाय-परांठा व सिगरेट की दुकान चलाता है। दुकान पर सेक्टर 18 थाने का हेड कांस्टेबल राजबीर आकर उसे दुकान बंद करने की धमकी देता था और उसने कई बार दुकान बंद भी करवाई और सामान भी उठाकर ले जाता था। गुलाब सिंह साहू ने राजबीर से कई बार माफी मांगी, अनुरोध किया तो उसने प्रत्येक हफ्त्ते के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। मजबूर होने पर वह ये रुपये देने लगे। हर सप्ताह राजबीर आकर रुपये ले जाता था।
साहू ने बतया कि कुछ समय बाद दुकान पर ईआरवी स्टाफ के सिपाही अजय और एसपीओ अनिल भी आने लगे। यह दोनों भी दुकान बंद करने की धमकी देकर प्रत्येक सप्ताह कभी एक हजार तो कभी पांच सौ रुपये ले जाने लगे। इससे परेशान होने के बाद गुलाब सिंह ने झोपड़ी के अंदर कैमरा लगा लिया। बीते दिनों जब राजबीर, अनिल व अजय दुकान पर आए तो उसने रिश्वत देते हुए का वीडियो बना लिया।
गुलाब सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सेक्टर 17-18 थाने में तैनात एएसआई बिजेंद्र को वह पिछले चार-पांच साल से जानता है। वह भी उनके पास आता था और दुकान बंद करने की धमकी देकर हर महीने 10 हजार रुपये नकद ले जाता था। कुछ आरोपियों ने इससे खातों में भी रुपये डलवाए। इससे जुड़े सबूत भी पुलिस आयुक्त को सौंपे।
पुलिस आयुक्त ने शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। बुधवार को सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया। थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को भोंडसी जेल भेज दिया। आोपियों में सेक्टर 17-18 में तैनात एएसआइ बिजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजबीर, ईआरवी पर तैनात सिपाही अजय कुमार और एसपीओ अनिल शामिल है।