
Bilkul Sateek News
शाहाबाद, 11 अप्रैल। कुरूक्षेत्र के शाहाबाद में कुछ बदमाशों ने कल शाम एक इंस्टीट्यू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। एक गोली क्लासरूम के शीशे पर जाकर लगी। फायरिंग की वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम को दो युवकों ने लाडवा रोड स्थित आईलेट्स इंस्टीट्यूट पीआर ग्लोबल पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में भूषण कुमार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। गोलीबारी के दौरान इंस्टीट्यूट के क्लासरूम में बच्चों की पढ़ाई चल रही थी। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। इस वारदात के बाद से इंस्टीट्यूट के टीचर और स्टूडेंट सभी डरे हुए हैं।
इंस्टीट्यूट की टीचर पूनम ने बताया कि वह बच्चों की क्लास ले रही थी। इसी दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्हें लगा कि कोई शॉर्ट सर्किट हुआ है। लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि कोई शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ है, बल्कि गोलियां चलाई गई हैं। जब उन्होंने क्लास से बाहर निकलकर देखा, तो पता चला कि कुछ बदमाशों ने फायरिंग की है। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग हुई, जिसकी गोलियां क्लासरूम तक पहुंची। गनीमत रही है कि किसी छात्र को गोली नहीं लगी। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टीचर ने बताया कि बीते बुधवार को इन दोनों युवकों में से एक शख्स इंस्टीट्यूट में आया था और कुछ जानकारी लेकर वापस चला गया था।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि फायरिंग के कुछ समय बाद इंस्टीट्यूट के मालिक पंकुश कक्कड़ को एक विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने उनसे फिरौती की मांग की। हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।