
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम के डीएलएफ में कल देर रात बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और उसकी चपेट में पास खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए। आग की विकराल लपटें देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए डेढ़ घंटे का समय लगा।
आग लगने की घटना डीएलएफ फेज-3 के यू ब्लॉक के नजदीक नाथूपुर की गली नंबर 35 में में हुई। इसमें तीन गाड़ियां, एक ऑटो व दो बाइकें जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि आग से गाड़ी और ऑटो में लगे सीएनजी के सिलेंडर नहीं फटे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देर रात करीब पौने दो बजे सूचना मिली कि यू ब्लॉक के पास गली नंबर 35 में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। इस आग ने पास ही खड़ी गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया है। गाड़ियों में आग लगने के कारण लपटें ऊंची हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने जब आग बढ़ती देखी तो उन्होंने तुरंत ही दूसरी गाड़ी भी मौके पर बुला लिया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में तीन गाड़ियां, एक ऑटो और दो बाइकें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।