
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 13 अप्रैल। फरीदाबाद के बीके चौक पर चोरी के शक में लोगों ने आज सुबह एक युवक और नाबालिग को पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार का दिन होने की वजह से यहां दुकानें बंद थी और भीड़ ना होने का फायदा उठाकर ये दोनों चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
बीके चौक पर एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक बंद पर पड़ी। जहां पर एक युवक अपने नाबालिग साथी के साथ एसी के जाल को काटने में लगे हुए थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पीसीआर 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है और उनसे पूछताछ कर रही है। लोगों की मुस्तैदी के कारण दोनों चोरी की वारदात को अंजमा नहीं दे पाए।