
A selective focus shot of male hands in handcuffs on a wooden table
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी में रिलेशनशिप में रह रहे अधेड़ से उसकी प्रेमिका व बच्चों ने मारपीट की और चाकू से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका व उसके एक बेटे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी में 53 वर्षीय एक अधेड़ पिछले तीन-चार साल से अपने प्रेमिका और उसके दो लड़कों के साथ रहा था। प्रेमिका ने 10-12 दिन पहले अचानक अधेड़ को घर छोड़ कर जाने के लिए कहा। जिसके बाद अधेड़ ने एक कमरा रहने के लिए देख लिया। उसने अपनी प्रेमिका नीतू से कहा कि वह एक सप्ताह के अंदर घर छोड़ कर चला जाएगा। रविवार को एक फिर नीतू ने अपने अधेड़ प्रेमी से कहा कि तुम्हें आज ही घर छोड़ कर जाना होगा। अधेड़ ने जब उसी समय घर छोड़कर जाने से मना किया तो नीतू और उसके दोनों लड़कों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और चाकू से हमला किया। अधेड़ ने थाना न्यू कॉलोनी में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने आज इस मामले में नीतू वर्मा और कृष वर्मा को न्यू कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।