
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 अप्रैल। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-59 और गांव जाजरू स्थित एक औद्योगिक इकाई में ‘पुलिस की पाठशाला‘ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रमिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को पुलिस से जुड़ी महत्वपूर्ण सेवाओं, सुरक्षा उपायों एवं कानून संबंधी जानकारी से अवगत कराना था। पुलिस टीम ने श्रमिकों को कई विषयों पर जागरूक किया।
साइबर सुरक्षाः ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया पर सतर्कता और साइबर ठगी से बचने के उपाय।
सड़क सुरक्षाः ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग व ड्रिंक एंड ड्राइव से बचाव।
महिला सुरक्षाः महिलाओं को सुरक्षा के अधिकारों, आत्मरक्षा के उपायों तथा किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अपराध की तुरंत सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।
डायल 112 एवं इंडिया 112 ऐपः आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता हेतु डायल 112 सेवा और मोबाइल ऐप की जानकारी दी गई।
नशा मुक्त फरीदाबादः औद्योगिक क्षेत्र में यदि कोई अवैध नशा बेचने वालों की सूचना हो तो उसे गुप्त रूप से पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर साझा करने की अपील की गई।
साथ ही, श्रमिकों को नागरिकों के रूप में अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझते हुए समाज में अपराधमुक्त और सुरक्षित वातावरण बनाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
फरीदाबाद पुलिस का यह अभियान श्पुलिस की पाठशालाश् के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि फरीदाबाद को एक सुरक्षित, संगठित एवं नशा-मुक्त शहर बनाया जा सके।