
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 अप्रैल। गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एयर होस्टेस का जब यौन उत्पीड़न किया गया तो वह वेंटीलेटर पर थी और डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता पाई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसने अपने पति को इस संबंध में बताया, जिसके बाद थाना सदर बाजार में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर ही है और आरोपी की पहचान के लिए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय पीड़िता एक एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस है। कंपनी की तरफ से वह ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई और एक होटल में रूकी हुई थी। इस दौरान पानी में डूबने से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में एयर होस्टेस के पति ने उसे 6 अप्रैल को इलाज के अन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। एयर होस्टेस वेंटीलेटर पर बेहोशी की हालत में थी। उस दौरान किसी अस्पताल कर्मी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। बेहोशी की हालत में एयर होस्टेस अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न को रोक पाने में असमर्थ थी और इससे बुरी तरह से डर गई। एयर होस्टेस उस समय तो डर के मारे अपने साथ ही यौन उत्पीड़न की वारदात को किसी को बता नहीं पाई, परंतु 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद उसने पूरी वारदात अपने पति को बताई। इसके बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और फिर सोमवार को लीगल एडवाइजर के समक्ष सदर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एयर होस्टेस के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाए। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है। सदर थाना पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।