
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 अप्रैल। फरीदाबाद के बसंतपुर क्षेत्र में गोवंश के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सोमवार देररात को गोवंश पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के सदस्य पंकज जैन दी।
पंकज जैन तुरंत ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद घायल गोवंश के इलाज के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया। पंकज जैन ने अपील की कि यदि किसी ने भी गोवंश के साथ क्रूरता करते किसी आरोपी को देखा है। तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और इनाम के तौर पर 11 हजार रुपये का इनाम भ्ी दिया जाएगा।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रमेश चंद ने कहा कि जिसने भी यह हरकत की है, बड़ी ही गलत हरकत की है और जो कोई भी इस हरकत के पीछे है उसे बख्शा नहीं जाएगा।