
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 अप्रैल। फरीदाबाद स्थित संजय कालोनी की गली नंबर चालीस में भतीजे ने ही अपने चाचा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसमें सोने के जेवरात और नगदी चुरा ली गई। किरायेदारों के अनुसार मकान मालिक का भतीजा अपने दोस्तों के साथ घर में आया था, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने भतीजे से संपर्क करने की कोशिश की तो वह गायब मिला। जिसके बाद उनका शक पुख्ता हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पीड़ित प्रकाश भाटी ने बताया कि वे सभी दो दिन से कहीं गए हुए थे और उनके किरायेदारों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने घर आकर देखा तो उन्हें पता चला कि घर से चार-पांच तोला सोना और करीब डेढ़ लाख की नगदी चोरी हो चुकी थी। किरायेदार से ही उन्हें पता चला कि उनका भतीजा अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया था। जो फिलहाल गायब है और उससे संपर्क नहीं हो पाया। शक के आधार पर पुलिस को नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, इस चोरी के मामले में पुलिस ने कहा कि चोरी की शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।