
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। भाई ने कार देने से मना किया तो दूसरे भाई ने गुस्से में आकर गोली चला दी और उसको जान से मारने की धमकी देकर चला गया। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 1 देशी पिस्तौल बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-67 के कुड़िया की ढाणी में रहने वाले एक निवासी का 15 अप्रैल को अपने भाई से कार व ट्यूबवेल को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद भाई ने अपने भाई को डारते हुए हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पीड़ित भाई ने तुरंत सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज करवाया।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-40 पुलिस ने कल इस मामले मंे आरोपी को सैक्टर-31 में हाइवे के नजदीक से पकड़ा। आरोपी की पहचान तरुण निवासी कुड़िया की ढाणी के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने भाई से कहीं जाने के लिए कार मांगी थी, जब भाई ने कार देने से मना कर दिया तो तरुण ने गुस्से में आकर हवाई फायर कर दिया। अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि तरुण पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला पहले से ही गुरुग्राम में दर्ज है।