
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अप्रैल। गुरुग्राम में दबंगों की दबंगाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि स्कॉर्पियो पर सवार युवक कैसे बाइक राइडर ग्रुप पर हमला कर रहे हैं और उनकी लाखों रुपये की कीमती बाइकों को तोड़ रहे हैं। इस दौरान बाइक सवार उनसे माफी भी मांग रहे है, परंतु नशे में मदमस्त इन युवाओं मुंह से गालियों देते हुए लगातार हमला करते जा रहे हैं। इसके बाद आरोपी युवक बाइक सवारों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो जाते हैं। इस मामले में बाइक सवारों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो सवारों की पहचान कर ली है।
बताया जा रहा है बाइक सवार रविवार सुबह नाश्ता करने पंचगांव जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। बाइक सवारों ने स्कॉर्पियो सवारों की हरकत देखते हुए बाइकें सड़क के किनारे रोकनी शुरू कर दी। परंतु स्कॉर्पियो सवार तो जैसे लड़ने के मूड में आए हुए थे। उन्होंने भी अपनी गाड़ी बाइकों के आगे रोक दी। इसके बाद उन्होंने बाइक पर बैठे सवार के सिर को खींचा। सवार ने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उसका बचाव हो गया। फिर कार सवार बदमाशों ने स्टील के बेसबॉल बैट से एक बाइक सवार के सिर पर तेज वार किया। बैट पर हेलमेट टकराया। कार सवार यहीं नहीं रूके उन्होेंने लगभग 11 लाख वाली कीमत की एक बाइक पर बुरी तरह बैट बरसाना शुरू कर दिया और उसे बुरी तरह से तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में एक नामी फूड डिलीवरी कंपनी का सॉफ्टवेयर डेवलपर गंभीर रूप से घायल हो गया है। आरोपियों ने बैट से 11 लाख कीमत की कावासाकी जी-900 बाइक भी तोड़ दी। बाइक को पांच लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। ग्रुप के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। बाइक सवारों और राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है।
इस बीच पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-37 में कल इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दी गई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 20 अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ बाइक पर साइबर सिटी एंबिएंस की तरफ से हाइवे से होते हुए मानेसर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान द्वाराका एक्सप्रेस-वे के नजदीक एक स्कार्पियो का चालक लापरवाही से गाड़ी चला कर लाया और उनको गिराने का प्रयास करने लगा। इसके बाद उन्होंने द्वाराका एक्सप्रेस-वे के नीचे साइड में अपनी बाइकें लगा ली, ताकि स्कॉर्पियो चालक आगे निकल जाए, लेकिन चालक ने भी गाड़ी रोक ली और स्कॉर्पियो से चार युवक उतरे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी बाइकें तोड़ दी।
पुलिस ने पीड़ित/शिकायतकर्ता को अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल परीक्षण व इलाज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
बताया जा रहा है चारों युवक दिल्ली में जिम चलाते हैं और गन कल्चर के अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।