
Criminal in handcuffs
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अप्रैल। सीबीएसई रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ सुपरिटेंडेंट की कल आयोजित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आया एक युवक पकड़ा गया है। आरोपी युवक राहुल (उम्र-28 वर्ष) निवासी जरनैल जिला मधुबनी (बिहार) हाल निवासी लाड़ोसराय दिल्ली के खिलाफ केंद्र अधीक्षक की तरफ से थाना सेक्टर-10A में दी गई शिकायत पर बीएनएस व हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने राहुल को सेक्टर-10 के एक निजी स्कूल से नीरज के स्थान पर परीक्षा देने के संबंध में गिरफ्तार किया है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानधीन है।