
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। गुरुगाम पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक चोरी के अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान विजय निवासी हिसार हाल निवासी नजदीकी गीता भवन महम जिला रोहतक और अनीश भारती निवासी गांव खेमादेवी जिला देवरिया (उत्तर-प्रदेश) हाल निवासी कापसहेड़ा, दिल्ली के रूप में हुई है।
अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस ने विजय को थाना डीएलएफ फेज-1 क्षेत्र से बाइक चोरी में सिटी सेंटर मॉल के नजदीक से और अनीश भारती को थाना शहर क्षेत्र से बाइक चोरी मामले में शंकर चौक के नजदीक से पकड़ा।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि विजय पर धोखाधड़ी मामले में 1 मामला गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की 2 बाइक भी बरामद की है।