
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। गुरुग्राम जिले के इमामों ने पहलगाम के गुहनागारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इमाम संगठन ने आज उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। वहीं, पूरा मुस्लिम समाज कल जुमे की नमाज के बाद पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देगा।
इमाम संगठन के पदाधिकारियों ने उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में इमाम संगठन ने कहा है कि पूरा समाज इस घटना से आहत है और सभी में एक डर का माहौल बन गया है। ऐसे में सख्त कार्रवाई करते हुए इन आतंकियों को फांसी दी जानी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह की आतंकी कृत्यों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।
इमाम संगठन के पदाधिकारी नौशाद अहमद और मोहम्मद शौकीन ने कहा कि है पहलगाम हमले में न केवल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि उन्हें पनाह देने वालों को भी फांसी दी जाए।
उन्होंने बताया कि कल जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।