
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने सूअर चुराने के दौरान मालिक पर फायरिंग करने के मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की गई है। आरोपियों फायरिंग करने से इनकार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को पीड़ित ने थाना पालम विहार में शिकायत दी थी। शिकायत मंे बताया कि वह शीतला माता मंदिर के पास रहता है और सूअर पालन का काम करता है। उसने 20 अप्रैल अपने सूअर नारायण स्कूल के बगल में खाली मैदान में छोड़ रखे थे। जब वह शाम के समय सूअर देखने गया तो वहां पर 3 लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौच की और फायरिंग की।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 23 अप्रैल को इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान निखिल उर्फ मटरू निवासी 8 बिस्वा, साहिल निवासी गांव सिकंदर राउ जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) और आकाश निवासी 4/8 मरला मॉडल टाऊन के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वे सूअर चोरी करने आए थे। सूअरों के मालिक के आने पर आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उसको डराया था। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता पर फायरिंग नहीं की थी।
पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल भी बरामद की है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।